विरोध प्रदर्शन करने पर सपा के 86 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

विरोध प्रदर्शन करने पर सपा के 86 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

विरोध प्रदर्शन करने पर सपा के 86 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: September 11, 2020 12:16 pm IST

अलीगढ.:उप्र: 11 सितंबर:भाषा: जिले की राजनगर कालोनी में विरोध प्रदर्शन करने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष अज्जू इसहाक समेत 86 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार रात बेरोजगारी के मुद्दे पर मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन करने पर कुवारसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है । 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के प्रत्याशी रह चुके अज्जू इस्हाक और उनके साथी राजनगर कालोनी में एकत्र हुये और सरकार विरोधी नारेबाजी की ।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन स्थल पर जब पुलिस दल पहुंचा और इसने इन लोगो को वहां से जाने को कहा तो यह वही मौजूद रहें और लगातार नारेबाजी करते रहें। इस मामले में 31 लोगो के खिलाफ नामजद और 55 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

 ⁠

भाषा सं जफर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में