टिकट नहीं मिलने पर उचित निर्णय लेंगी रेणु, कहा- मेरा नाम जोगी,संन्यास भी लेना पड़े तो नई बात नहीं | Assembly Election 2018 :

टिकट नहीं मिलने पर उचित निर्णय लेंगी रेणु, कहा- मेरा नाम जोगी,संन्यास भी लेना पड़े तो नई बात नहीं

टिकट नहीं मिलने पर उचित निर्णय लेंगी रेणु, कहा- मेरा नाम जोगी,संन्यास भी लेना पड़े तो नई बात नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : October 21, 2018/11:53 am IST

पेंड्रा। कोटा से कांग्रेस विधायक रेणु जोगी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए इस बार टिकट नहीं मिलने पर उचित निर्णय लेने का संकेत दिया है। रेणु जोगी ने कहा कि कांग्रेस ने उनको तीन बार लगातार टिकट दी और वे 12 साल से विधायक हैं

उन्होंने कहा कि मेरा नाम जोगी है तो अगर राजनीति से संन्यास भी लेना पड़ेगा तो ये मेरे लि बात नहीं होगी और यदि टिकट नहीं मिलती है तो ऐसी परिस्थिति आने पर मैं उचित निर्णय लूंगी। वहीं उन्होने टिकट वितरण मे दे को लेकर कहा कि इससे प्रत्याशियों को तैयारियों और प्रचार में दे होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दो दिन में टिकट वितरण हो जागा

यह भी पढ़ें : भारत ने पहली बार जारी की मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची, हाफिज सईद समेत 258 नाम शामिल 

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को घोषित होंगे।

वेब डेस्क, IBC24