आचार संहिता को लेकर पुलिस चौकस, चेकिंग के दौरान वाहन से 9 लाख रूपए जब्त | Assembly Election:

आचार संहिता को लेकर पुलिस चौकस, चेकिंग के दौरान वाहन से 9 लाख रूपए जब्त

आचार संहिता को लेकर पुलिस चौकस, चेकिंग के दौरान वाहन से 9 लाख रूपए जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 30, 2018/7:00 am IST

दमोह। दमोह के पथरिया में पेट्रोल पंप के पास पुलिस की चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से करीब साढ़े 9 लाख रुपए बरामद हुए। बोलेरो चालक पुलिस को इन रुपयों के संबंध में पुलिस को कोई वैध दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाया।

पढ़ें- खरसिया से बसपा प्रत्याशी का कांग्रेस प्रवेश, वैशाली नगर से भाजपा को भसीन पर भरोसा

इस दौरान भाजपा विधायक लखन पटेल नाराजगी जताते पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए भी नजर आए लेकिन  चुनाव आचार संहिता के चलते फिलहाल उनकी उनके मन की नहीं हो सकी।

पढ़ें-राहुल फिसले- शिवराज के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में, मानहानि की चेतावनी पर दी ये सफाई

बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी को पुलिस ने रोका था उसपर बैंक ऑन ड्यूटी लिखा हुआ था और पैसों को एटीएम में डालने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन फिर भी उसमें सवार लोग इसके दस्तावेज मुहैया नहीं करा पाए।  इसके अलावा पुलिस ने एक बाइक से 98 हजार रुपए भी जब्त किए जैसे ही कार्रवाई की खबर विधायक लखन पटेल  को लगी वो कुछ समर्थकों के साथ गुस्से में पथरिया थाना पहुंचे तथा उन्होंने खरी खोटी सुनाने लगे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers