राजधानी में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला सहित तीन दलाल गिरफ्तार | Crime News :

राजधानी में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला सहित तीन दलाल गिरफ्तार

राजधानी में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला सहित तीन दलाल गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 5, 2018/3:30 am IST

रायपुर। राजधानी पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल तीन दलालों को मानव तस्करी और पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि  तीनों में एक महिला दलाल भी शामिल है। इन  तीनों पर कोलकाता से दो युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर दोनों को बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप है। जिसके चलते मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़े –दूसरे चरण का चुनाव,1,249 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य,सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन

 

ज्ञात हो कि  दो दिन पहले देवपुरी के हिमालयन हाइट्स की एक बिल्डिंग के 7वें माले के फ्लैट से गिरकर एक युवती मिताली हेम्ब्रोम की मौत हो गई थी।जिसकी   जांच के दौरान इस रैकेट का खुलासा हुआ है।  दोनों पुरुष दलाल के खिलाफ विधानसभा थाने में और महिला दलाल के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के साथ 18 साल की एक युवती रहती थी, जिसने पुलिस की पूछताछ में महिला दलाल प्रियंका अग्रवाल की करतूतों के बारे में बताया। मृतका के साथ युवती 22 अक्टूबर को कोलकाता से रायपुर आई थी. महिला दलाल के किराए पर लिए फ्लैट में ही युवती मृतका के साथ रहती थी। मृतका की मौत की जांच के दौरान पीड़ित युवती ने बताया कि महिला दलाल ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके बाद उससे जबरन देह व्यापार कराया. उसके इस बयान के आधार पर पुलिस ने महिला दलाल से पूछताछ की, तो 19 वर्षीय एक अन्य युवती को 24 अक्टूबर को कोलकाता से लेकर विधानसभा थाना क्षेत्र में जबरन देह व्यापार कराने की बात सामने आई. महिला दलाल ने आरोपी पुरुष दलाल दुर्ग के मनीष चंदवानी और भाठागांव कमल पठानी के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार कर विधानसभा थाने में एफआईआर कराई। जिसके बाद सभी आरोपियो को जेल भेज दिया गया है। 

वेब डेस्क IBC24