चुनाव आयोग के निर्देश से कांग्रेस-भाजपा को झटका, मोदी और राहुल के आने पर नहीं कर सकेंगे ये काम | EC Ordered :

चुनाव आयोग के निर्देश से कांग्रेस-भाजपा को झटका, मोदी और राहुल के आने पर नहीं कर सकेंगे ये काम

चुनाव आयोग के निर्देश से कांग्रेस-भाजपा को झटका, मोदी और राहुल के आने पर नहीं कर सकेंगे ये काम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 10, 2018/11:30 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग के नए निर्देश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल चुनाव आयोग ने सरकारी संपत्तियों पर बैनर-पोस्टर लगाने पर रोक लगा दी है। इससे बीजेपी-कांग्रेस अब पीएम मोदी और राहुल गांधी के कार्यक्रमों के दौरान कहीं भी चुनावी पोस्टर-होर्डिंग नहीं लगा पाएंगी। चुनाव आयोग ने कहा है कि संपत्ति विरुपण अधनियम के तहत आदेश पूरे मध्य प्रदेश में लागू है।

यह भी पढ़ें : इस तारीख के पहले कार्यरत शिक्षक संवर्ग (ननि) के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू,देखिए आदेश की कॉपी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को इंदौर में बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब से मिलने आ सकते हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी 17 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां रोड शो भी करेंगे। लेकिन अब चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दोनों ही दलों के लिए नई परेशानी खड़ी हो गई है।

वेब डेस्क, IBC24