रमन ने भूपेश, राठिया को औकात में रहने कहा, सीएम बघेल ने किया पलटवार | election 2019: Bhupesh Baghel tweeted on Raman

रमन ने भूपेश, राठिया को औकात में रहने कहा, सीएम बघेल ने किया पलटवार

रमन ने भूपेश, राठिया को औकात में रहने कहा, सीएम बघेल ने किया पलटवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 22, 2019/7:04 am IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के प्रचार में मुद्दों पर कम और एक दूसरों पर आरोप -प्रत्यारोप का दौर ज्यादा देखने मिल रहा है। पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहा जिसके बाद पूरे कांग्रेस पार्टी में इस बार की हलचल हो गई। सभी प्रमुखों ने अपने नाम के आगे छोटा आदमी लगा लिया। लेकिन जब रमन सिंह ने आदिवासी नेता लालजीत राठिया पर भी छोटे आदमी की टिपण्णी कर दी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज उनपर ट्विटर वार करते हुए कहा है। आपने मुझे जो ‘छोटा आदमी’ का अलंकार दिया है। उसे मैंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है। लेकिन आदिवासी समाज के एक सम्मानित चेहरे लालजीत राठिया जी के लिए कृपया ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। विनती है कि कृपया आदिवासी समाज को अपमानित करना बंद कर दें।

 

दरअसल कुछ दिन पहले ही लालजीत राठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए ऐसा बयान भरी सभा में दिया था। जिसके बाद रमन सिंह ने एक चुनावी सभा में कहा कि लालजीत राठिया को अपनी औकात में रहना चाहिए। शनिवार को लालजीत के इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनको छोटा आदमी बताते हुए औकात में रहने की सलाह दी थी। जशपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चम्पा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे रमन ने कहा था कि सौ दिन में ही लोग बहकने लगे हैं। यही हाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है और यही हाल लालजीत राठिया का है।