सरकार संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में सक्षम, लेकिन हमें भी सतर्क रहना होगा : हेमामालिनी | Government capable of tackling possible third wave of transition, but we also have to be vigilant: Hemamalini

सरकार संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में सक्षम, लेकिन हमें भी सतर्क रहना होगा : हेमामालिनी

सरकार संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने में सक्षम, लेकिन हमें भी सतर्क रहना होगा : हेमामालिनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 28, 2021/8:28 am IST

मथुरा, 28 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा की सांसद हेमामालिनी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन इसके बचने के लिए लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने की जरूरत है।

सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन हम सभी को भी पूरी तरह सावधान रहना होगा। इसके लिये टीकाकरण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। लोग बिना किसी भ्रम के टीका लगवाएं।’’

प्रदेश सरकार की पहल पर गठित कोविड निगरानी समितियों को किट वितरित करने के दौरान सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की पहली लहर के बाद हम लापरवाह हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी लहर से हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा, इसीलिए हमें दूसरी लहर से सबक लेते हुए और सतर्क रहना होगा।’’

भाषा सं

मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)