INDIA live News & Updates 17th May 2024

INDIA live News & Updates 17th May 2024 : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से रवाना हुईं AAP सांसद स्वाति मालीवाल

INDIA live News & Updates 17th May 2024 : AAP MP Swati Maliwal leaves from Kejriwal's residence

Edited By :   Modified Date:  May 18, 2024 / 08:05 AM IST, Published Date : May 17, 2024/8:26 am IST

INDIA live News & Updates 17th May 2024:  पुलिस द्वारा 13 मई की घटना के रीक्रिएशन के बाद AAP सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से रवाना हुईं।

INDIA live News & Updates 17th May 2024:  रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “4 जून को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं होंगे…INDIA गठबंधन की सरकार आएगी और वो सरकार आपकी सरकार होगी…पूरे देश में युवाओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहिए…4 जून को हिंदुस्तान के रायबरेली के सबसे गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी…हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा…और हर महिला के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए चले जाएंगे…”

वीडियो वायरल होने के बाद स्वाति मालीवाल का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने इस पोस्ट में कहा कि ‘हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।’

 

INDIA live News & Updates 17th May 2024 : भुवनेश्वर: ओडिशा में होने जा रहे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। राज्य में चुनावी जनसभाओं के लिए भाजपा के शीर्ष नेता अलग-अलग क्षेत्रों में दौरा का रहे हैं तो दूसरी तरफ राज्य स्तर के नेता भी चुनावी जनसभा कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने में लगे हुए हैं।

INDIA live News & Updates 17th May 2024 : बात करें छत्तीसगढ़ के नेताओं की तो वही भी लगातार ओडिशा राज्य का दौरा कर रहे हैं। आज प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री ओडिशा में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा राज्य के बड़े नेता भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठके लेकर उन्हें दिशा निर्देश देंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers