30 करोड़ के केटामाइन ड्रग्स के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार, देश-विदेश में होती थी सप्लाई | Ketamine Drugs Seized:

30 करोड़ के केटामाइन ड्रग्स के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार, देश-विदेश में होती थी सप्लाई

30 करोड़ के केटामाइन ड्रग्स के साथ 11 आरोपी गिरफ्तार, देश-विदेश में होती थी सप्लाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : June 16, 2018/8:02 am IST

इंदौर। इंदौर में 308 किलो केटामाइन ड्रग्स के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ड्रग्स की कीमत 30 करोड़ रूपए बताई जा रही है। डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की कार्रवाई में खुलासा हुआ है कि इंदौर जोन से मुंबई, गोवा, अहमदाबाद, बड़ोदरा में केटामाइन का सप्लाई किया जा रहा था। गिरोह का नेटवर्क विदेशों तक फैला था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासे होने की उम्मीद है।  

ये भी पढ़ें- कुएं में डूबने से सास-बहू की मौत, बच्ची को बचाने के दौरान हादसा

अक्सर रेव पार्टी में ड्रग्स सप्लाई या नशे के जखीरे बरामद होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। रेव पार्टी में अमूमन केटामाइन ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है। नशे के आदि युवावर्ग में इसकी डिमांड काफी है। 

ये भी पढ़ें- भय्यूजी सुसाइड केस में नया पेंच, लेफ्ट हैंडर थे ..तो दाई कनपटी पर कैसे गोली मारी

इंदौर डीआरआई की जोनल टीम ने मयूर सतरानी को धामनोद के पास एक ढाबे से खाना खाते समय पकड़ा है। सतरानी से 30 किलो केटामाइन ड्रग जब्त हुआ है। सतरानी वडोदरा के अासपास केटामाइन बनाकर इस सिंडिकेट को सप्लाय करने का काम करता था।  इंदौर शहर में आने वाले पर्यटकों के साथ ड्रग मुंबई जाती थी। जहां इस डिमांड वाली जगहों पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता था।

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24