मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ संयुक्त रूप से करेंगे अमरकंटक और आसपास के क्षेत्र का विकास | Madhya Pradesh and Chhattisgarh will jointly develop Amarkantak and surrounding area

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ संयुक्त रूप से करेंगे अमरकंटक और आसपास के क्षेत्र का विकास

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ संयुक्त रूप से करेंगे अमरकंटक और आसपास के क्षेत्र का विकास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : July 19, 2017/1:56 pm IST

 

अमरकंटक और उसके आसपास के क्षेत्रों का विकास और संरक्षण अब विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण यानि साडा के हवाले होगा. एनजीटी के आदेश पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार ने क्षेत्र के एकीकृत विकास का निर्णय लिया है…वन, कृषि, खनिज विभाग अब किसी भी तरह का कार्य करने से पहले साडा की अनुमति लेगा।

गौरतलब है कि अमरकंटक का पठार मध्यप्रदेश में लगभग 8 हजार हेक्टेयर और छत्तीसगढ़ में लगभग 4 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है….जिसमें गौरेला विकासखण्ड के ग्राम ठाड़पथरा, तवाडबरा, चुक्तीपानी और आमानाला, गांवों में लगभग 1 हजार 5 सौ 22 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण, सीवरेज, पॉलीथीन बैग पर प्रतिबंध, और एलपीजी को बढ़ावा देने की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन आवाश्यक है….ताकि क्षेत्र का पर्यावरण संरक्षित किया जा सके। यहीं नहीं साथ ही यह संयुक्य 

 

 
Flowers