कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी, किसान कांग्रेस महामंत्री निष्कासित | MP News :

कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी, किसान कांग्रेस महामंत्री निष्कासित

कमलनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी, किसान कांग्रेस महामंत्री निष्कासित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : October 28, 2018/11:31 am IST

बैतूल सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने टिप्पणी करने वाले किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री को अनुशासनहीनता के मामले में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है दरअसल बीती 24 तारीख को देर रात महामंत्री की फेसबुक आईडी ओर वाट्सअप पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और आमला विधान सभा से टिकिट के लिए दावेदारी कर रहे पूर्व नपा अध्यक्ष मनोज मालवे के खिलाफ एक पोस्ट की गई थी। इसे लेकर महामंत्री को नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा गया था, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोई जवाब ना मिलने पर टिप्पणी करने वाले महामंत्री जगदीश गोह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

निष्काषित महामंत्री का कहना है कि ये सब उनके खिलाफ रचा गया षड़यंत्र है वो निष्कासन के बाद भी पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे। उनका कहना है कि 24 तारीख को शरद पूर्णिमा पर आयोजित जागरण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था कार्यक्रम के दौरान किसी ने उका मोबाल फ़ोटो खीचने के लिए लिया था उसे मैं नाम से नही जानता हूं और न ही उससे परिचित था। मेरे साथ और कांग्रेसी नेता भी थे मेरे मोबाइल से उस दौरान जो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणी की गई है, उसकी जानकारी मुझे दूसरे दिन लगी

यह भी पढ़ें : आचार संहिता का उल्लंघन, दो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज 

उन्होंने कहा कि ये सब षड़यंत्र है, लोगों की साजिश है। 25 तारीख को नोटिस मिला है जिसमे लिखा है कि मुझे निष्काषित कर दिया है। निष्कासित महामंत्री ने कहा कि मुझसे एक बार पूछना चहि था मेरे खिलाफ कार्रवाई होने के बाद भी मैं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नही जाऊंगा/

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers