अमरावती, यवतमाल में कोरोना वायरस के विदेशी स्वरूप के मामले नहीं: महाराष्ट्र सरकार | No cases of foreign nature of corona virus in Amravati, Yavatmal: Maharashtra govt

अमरावती, यवतमाल में कोरोना वायरस के विदेशी स्वरूप के मामले नहीं: महाराष्ट्र सरकार

अमरावती, यवतमाल में कोरोना वायरस के विदेशी स्वरूप के मामले नहीं: महाराष्ट्र सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : February 19, 2021/3:18 pm IST

मुंबई, 19 फरवरी (भाषा) ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाये गये कोरोना वायरस के नये स्वरूप का कोई मामला महाराष्ट्र के अमरावती, यवतमाल और सतारा जिलों में सामने नहीं आया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिमी महाराष्ट्र के पुणे, सतारा जिले और विदर्भ क्षेत्र के अमरावती और यवतमाल जिलों में कोरोना वायरस के नये मामले बढ़ने के मद्देनजर इन इलाकों से लिये गये वायरस के नमूनों की ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ की गई।

विभाग ने एक बयान में कहा कि जांच में कोरोना वायरस का विदेशी स्वरूप नहीं पाया गया।

वहीं, कोविड-19 पर महाराष्ट्र सरकार के सलाहकार डॉ सुभाष सालुंके ने कहा कि अमरावती में एक वायरस के स्वरूप में आया बदलाव कहीं अधिक संक्रामक हो सकता है।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नये मामले सामने आए थे।

भाषा सुभाष उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)