सफाई कर्मचारी से रिश्वत लेने के आरोप में ‘सैनिटाइजेशन सुपरवाइजर’ गिरफ्तार | 'Sanitation Supervisor' arrested for accepting bribe from safai karamcharis

सफाई कर्मचारी से रिश्वत लेने के आरोप में ‘सैनिटाइजेशन सुपरवाइजर’ गिरफ्तार

सफाई कर्मचारी से रिश्वत लेने के आरोप में ‘सैनिटाइजेशन सुपरवाइजर’ गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : July 15, 2021/7:43 am IST

ग्वालियर (मप्र), 15 जुलाई (भाषा) लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने ग्वालियर नगर निगम के एक ‘सैनिटाइजेशन सुपरवाइजर’ को एक सफाई कर्मचारी की बकाया राशि जारी करने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक राघवेंद्र श्रृषि वार ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘सैनिटाइजेशन सुपरवाइजर’ अशोक धवल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी लक्ष्मण खरे ने कुछ दिन पहले लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि 2018 से लंबित 60 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए धवल उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद योजना बनाकर ‘सैनिटाइजेशन सुपरवाइजर’ को नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय नंबर-छह में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

भाषा सं दिमो निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers