कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सपा नेता और अन्य 200 लोगों पर मामला दर्ज

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सपा नेता और अन्य 200 लोगों पर मामला दर्ज

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सपा नेता और अन्य 200 लोगों पर मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: June 5, 2021 7:05 pm IST

इटावा (उप्र), पांच जून (भाषा) समाजवादी पार्टी युवजन सभा की औरैया इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और 200 अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनपर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने व जुलूस निकालने का आरोप है।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया क़ि यहां जिला जेल से रिहा हुए धर्मेंद्र यादव ने शनिवार को कई वाहनों के साथ इटावा-औरैया राजमार्ग पर एक जुलूस में शामिल होकर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।

एसएसपी ने बताया कि यादव के साथ भीड़ भी जुट गई थी और घटना की जानकारी मिलने पर यादव और करीब 200 अन्य के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यादव गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में जेल में बंद था।

 ⁠

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में