ठाणे के मंदिर में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार | Two arrested in thane temple theft case

ठाणे के मंदिर में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

ठाणे के मंदिर में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : February 9, 2021/8:13 am IST

ठाणे, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे के एक मंदिर में नकद और 50,000 रुपये कीमत के गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पांच फरवरी को पिम्परी गांव में स्थित एक मंदिर में हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त नीता पडवी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में लगे कम से कम 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पड़ोसी नवी मुंबई के खारघर से रविवार को 25 और 28 वर्षीय दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चुराया गया नकद और गहने बरामद कर लिए।

अधिकारी ने बताया कि जुर्म को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

नोमान शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)