(Tata Communications Share, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Tata Communications Share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शेयर बाजार में रॉकेट जैसी छलांग लगाई। बीएसई पर यह स्टॉक करीब 15% चढ़कर 1947.90 रुपये पर बंद हुआ। यह इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2013.05 रुपये के बेहद करीब है।
पिछले छह कारोबारी सत्रों में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीब 21% की बढ़ोतरी आई है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 53,300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो निवेशकों के लिए बड़ी राहत और मुनाफे की वजह बन गया है।
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में यह उछाल दरअसल TCS (Tata Consultancy Services) के एक बड़े ऐलान के बाद देखने को मिला। TCS ने अगले 5 से 7 वर्षों में 1 गीगावॉट AI डेटा सेंटर कैपेसिटी तैयार करने की योजना साझा की है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस परियोजना में टाटा कम्युनिकेशंस की बड़ी भूमिका हो सकती है। कंपनी पहले से ही डेटा सेंटर-टू-डेटा सेंटर कनेक्टिविटी, क्लाउड प्लेटफॉर्म और एंटरप्राइज लिंकिंग के लिए सॉल्यूशंस देती रही है।
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में 120% और 10 वर्षों में 600% से अधिक का रिटर्न दिया है। 9 अक्टूबर 2020 को यह शेयर 860.20 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 1947.90 रुपये तक पहुंच चुका है। बीते 6 महीनों में भी 20% से ज्यादा की तेजी देखी गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।