वीर्य से भरा सिरिंज महिला को चुभाया.. दुकान आई थी महिला

A syringe full of semen pricked the woman.. the woman had come to the shop

  •  
  • Publish Date - September 10, 2021 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक शख्स ने एक महिला पर अपने वीर्य से भरी सिरिंज से ‘हमला’ किया था।  उसने किराने की दुकान में शॉपिंग करने आई महिला के शरीर में वीर्य से भरी सिरिंज चुभा दी थी। ‘सीमेन अटैक’ के लिए 10 साल की जेल हुई है।

पढ़ें- स्विमिंग पूल में 6 साल के बेटे के सामने महिला कॉन्स्टेबल ने DSP के साथ बनाए संबंध.. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों निलंबित 

रिपोर्ट के मुताबिक, मैरीलैंड के सुपरमार्केट में केटी पीटर्स नाम की महिला शॉपिंग करने आई थी। इस दौरान एक शख्स जिसका नाम थॉमस ब्रायन स्टेमन है ने महिला के शरीर में वीर्य से भरी सिरिंज चुभा दी।

पढ़ें- नाबालिग छात्रा से 5 आरोपियों ने किया गैंगरेप, आरोपियों में पीड़िता का प्रेमी भी शामिल

51 वर्षीय थॉमस ने बेहद शातिर तरीके से महिला पर ‘सीमेन अटैक’ किया था। इतना ही नहीं सिरिंज चुभते ही जब महिला को दर्द हुआ तो थॉमस ने महिला से कहा, “मुझे पता है, यह मधुमक्खी के डंक जैसा लगता है, है ना?” सिरिंज चुभाने के बाद वह चुपचाप से महिला के पास ही खड़ा हो जाता है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन की शुरुआत , राज्य में मिलेट उत्पादन को बढ़ाने IIMR से MOU..जानिए क्या होगा फायदा 

रिपोर्ट के मुताबिक, केटी पीटर्स पर ये ‘अटैक’ फरवरी 2020 में हुआ था. घटना स्टोर में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। थॉमस की इस हरकत पर पुलिस ने एक्शन लिया और मामला कोर्ट पहुंचा। 18 महीने बाद अब थॉमस को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई।

पढ़ें- बुरी खबर, कार निर्माता कंपनी Ford भारत से समेट रही कारोबार, क्या पड़ेगा असर.. जानिए

पीड़ित महिला ने CBS Baltimore को बताया कि उसने महसूस किया कि स्टोर में प्रवेश करते ही थॉमस उससे टकरा गया। इसके चंद सेकेंड बाद कमर के पास उसे सिगरेट के जलने जैसा महसूस हुआ. घर जाकर देखा तो कमर के पास घाव जैसा हो गया था।