राजस्व अधिकारी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला आया सामने |

राजस्व अधिकारी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला आया सामने

राजस्व अधिकारी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला आया सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : July 30, 2021/4:43 pm IST

मुजफ्फरनगर, 30 जुलाई (भाषा) पुलिस ने एक राजस्व अधिकारी के खिलाफ कथित तौर पर जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के अनुसार, राजस्व अधिकारी अशोक कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के रामौरी मुहल्ला में धर्मवीर से बैंक के बकाया पैसे लेने गए थे। धर्मवीर ने बैंक से ऋण लेकर उसे चुकाया नहीं था।

प्राथमिकी के अनुसार, धर्मवीर ने कथित तौर पर अधिकारी को धमकी दी और जातिसूचक टिप्पणी करने के अलावा उनके साथ बदसलूकी भी की।

थाना प्रभारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धर्मवीर अभी फरार है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers