शाहजहांपुर में रामगंगा नदी पर बना पुल टूटा, वाहनों की आवाजाही ठप |

शाहजहांपुर में रामगंगा नदी पर बना पुल टूटा, वाहनों की आवाजाही ठप

शाहजहांपुर में रामगंगा नदी पर बना पुल टूटा, वाहनों की आवाजाही ठप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : November 29, 2021/2:54 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र) 29 नवंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में रामगंगा नदी पर बने दो किलोमीटर लंबे पुल के एक खंभे के जमीन के अंदर धंस जाने के कारण पुल टूट कर दो खंडों में बंट गया, जिससे वहां वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुछ दिन पहले भी इस पुल के एक खंभे के जमीन में धंसने की शिकायत मिली थी, जिसे ठीक कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पुल का उद्घाटन 2008 में किया गया था। यह पुल जलालाबाद-बरेली-इटावा राज्य मार्ग को मुरादाबाद बदायूं से जोड़ता है, जिस पर सोमवार सुबह तब आवागमन बंद कर दिया गया था, जब इसका एक खंभा फिर जमीन में धंस गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद करा दी।

उन्होंने बताया कि बदायूं मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को अमृतपुर, फर्रुखाबाद जिला की ओर मोड़ दिया गया है। शासन से पुल पर ‘पोंटून पुल’ बनाने अनुमति मिल गई है और जल्द उसका निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके लिए सेतु निगम के अभियंताओं की एक टीम भेजी गई है।

भाषा सं आनन्द निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers