अलीगढ़ में धर्म संसद का आयोजन अब अप्रैल के पहले सप्ताह में |

अलीगढ़ में धर्म संसद का आयोजन अब अप्रैल के पहले सप्ताह में

अलीगढ़ में धर्म संसद का आयोजन अब अप्रैल के पहले सप्ताह में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 24, 2022/8:53 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 22 जनवरी को होने वाला ‘धर्म संसद’ सम्मेलन अब अप्रैल के पहले सप्ताह में होगा। धर्म संसद के एक पदाधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

धर्म संसद की प्रवक्ता पूजा शकुन पांडे ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि धार्मिक संस्था की प्रमुख मांग देश के हर जिले में धर्म गुरुओं की नियुक्ति का प्रावधान करना है, जो सरकार में सलाहकारों के रूप में काम करेंगे।

उन्होंने बताया, ‘धर्म संसद का आयोजन पहले 22 जनवरी को अलीगढ़ में होना था । अब इसका आयोजन अप्रैल के पहले सप्ताह में किया जायेगा ।’’

पूजा ने बताया, ‘‘इसे कोविड महामारी और राज्य में जारी विधानसभा चुनावों के कारण स्थगित किया गया है ।’’

उन्होंने बताया कि धर्म संसद की एक और मांग ‘सभी राज्य विधानसभाओं और संसद में हिंदू संत प्रतिनिधियों के लिए आरक्षण की है ।’’

पांडे अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव भी हैं, उन्हों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के फिर से जीत के लिए अपील भी जारी की।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)