मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाया गया, एडीजी प्रशांत को अस्थायी कार्यभार |

मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाया गया, एडीजी प्रशांत को अस्थायी कार्यभार

मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटाया गया, एडीजी प्रशांत को अस्थायी कार्यभार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 11, 2022/10:57 pm IST

लखनऊ, 11 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल को बुधवार को सरकारी काम में लापरवाही के आरोप में पद से हटा दिया गया।

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने ‘भाषा’ को बताया कि नये पुलिस महानिदेशक चुने जाने तक अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने को कहा गया है।

नये डीजीपी की नियुक्ति कब होगी, इस सवाल का सहगल ने कोई जवाब नहीं दिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गोयल को पुलिस महानिदेशक (डीजी) नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है।

बयान में गया है, ‘पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यो की अवहेलना करने, विभागीय कार्यो में रूचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया है।”

वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल को पिछले साल जून में प्रदेश का पुलिस महानिदेशक डीजीपी नियुक्त किया गया था।

उत्तर प्रदेश का डीजीपी बनने से पहले वह सीमा सुरक्षा बल में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

मुजफ्फरनगर में जन्मे गोयल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल कर चुके हैं।

भाषा जफर सलीम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)