आगरा, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा के बाह विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मधुसूदन शर्मा एवं उनके 40-50 समर्थकों के खिलाफ जिले के बाह थाने में कोविड प्रावधानों का उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि महामारी अधिनियम और लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करने के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है।
बाह विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद शर्मा 14 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ बटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे और इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया था।
कुमार ने बताया कि स्वागत समारोह में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कोविड दिशा निर्देश का पालन नहीं किया । उन्होंने बताया कि इस दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सपा नेता और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 188, 269 एवं 270 तथा महामारी अधिनियम की संबधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
संपर्क करने पर शर्मा ने दावा किया कि पूजा के दौरान उनके साथ केवल तीन चार लोग थे लेकिन बाद में स्थानीय लोग जमा हो गये ।
भाषा सं अमित रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सपा के लाल बिहारी यादव बने विधान परिषद में नेता…
5 hours agoहर मामले में लगातार नीचे जा रहा है उत्तर प्रदेश…
6 hours ago