भदोही के कालीन कारख़ाने से दस बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया |

भदोही के कालीन कारख़ाने से दस बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया

भदोही के कालीन कारख़ाने से दस बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 6, 2022/12:23 am IST

भदोही (उत्तर प्रदेश), पांच मई ( भाषा) भदोही में श्रम प्रवर्तन अधिकारी और पुलिस की मानव तस्करी निरोधी इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से शहर कोतवाली इलाके में एक कालीन कारखाने पर बृहस्पतिवार को छापा मार कर वहां से दस बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्या ने बताया कि मुक्त कराये गए बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है और यह सभी बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुक्त कराये गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पी. सी. उपाध्याय के सामने पेश किया गया और सभी की मेडिकल जांच के बाद चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है।

मौर्या ने बताया कि छापे के वक़्त कारखाना संचालक फरार होने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जल्दी ही मामला दर्ज कराया जाएगा।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)