सपा के दो पूर्व विधायकों, समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज |

सपा के दो पूर्व विधायकों, समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

सपा के दो पूर्व विधायकों, समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : January 24, 2022/12:23 am IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 23 जनवरी (भाषा) बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के दो पूर्व विधायकों और उनके सैकड़ों समर्थकों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को पुलिस ने आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन के मामले दर्ज किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक एवं सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव के आवास पर शनिवार देर रात बड़ी संख्या में दोपहिया, चौपहिया वाहन खड़े थे। इस दौरान सपा नेता पंडाल में 400- 450 लोगों की भीड़ एकत्रित कर चुनाव की चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि रविवार को इस मामले में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव तथा 400- 450 अन्य के खिलाफ बगैर अनुमति चुनाव प्रचार और कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन एवं महामारी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। मोटर वाहन कानून के तहत एक जीप भी जब्त की गयी है।

सिंह ने बताया कि दूसरा मामला रविवार को ही जरवल रोड थाना क्षेत्र में सपा नेता एवं पूर्व विधायक रामतेज यादव और उनके 25-30 समर्थकों के खिलाफ बगैर अनुमति चुनाव प्रचार करने और कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन के लिए दर्ज हुआ है।

प्रदेश में विधान सभा चुनाव घोषित होने के साथ ही चुनावी आचार संहिता लागू है। बहराइच जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है। यहां पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

भाषा सं सलीम आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers