भाजयुमो के प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में योगी ने हिस्सा लिया और संबोधित किया |

भाजयुमो के प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में योगी ने हिस्सा लिया और संबोधित किया

भाजयुमो के प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह में योगी ने हिस्सा लिया और संबोधित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : August 8, 2022/10:16 pm IST

आगरा (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रशिक्षण सत्र में यहां हिस्सा लिया और युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि आठ और अगस्त की तिथियां इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने कहा कि ये भारत के स्वाधीनता संग्राम की मुख्य तिथि हैं, जो हमें भारत छोड़ो आंदोलन व काकोरी ट्रेन एक्शन की याद दिलाती हैं ।

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के युवाओं ने हमेशा इतिहास बनाया है तथा इतिहास बनते हुए देख भी रहे हैं। उन्होंने कहा अयोध्या से ब्रजभूमि तक, कुशीनगर से सारनाथ तक उत्तर प्रदेश त्याग एवं बलिदान की भूमि है।

उन्होंने उपस्थित युवाओं से कहा कि पार्टी के संस्थापकों के विचारों को आत्मसात करें, अनुशासन के साथ पार्टी के मूल्यों, आदर्शों, सिद्धातों का पालन करें। उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि युवा तो हमारे राजनैतिक विरोधी दलों के भी पास थे, लेकिन जनता के बीच उनकी क्या छवि व धारणा है ये स्पष्ट है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अराजकता, विध्वंसकता, तोडफ़ोड़, लूट जैसे संस्कार से ओतप्रोत थे, लेकिन हमारे युवा, राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत, उत्साह, सकारात्मक दृष्टि तथा विकास का संस्कार रखता है।

उन्होंने कहा की पहले प्रदेश का युवा बाहर अपनी पहचान छुपाता था लेकिन अब प्रदेश सही दिशा में है।

इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि वह अपराह्न करीब 12:15 बजे शहर के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में ‘हर घर तिरंगा’ जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए सीधे सर्किट हाउस पहुंचे।

उन्होंने बताया कि रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के गेट पर एक सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया।

योगी ने इस दौरान शहर के मेट्रो डिपो में आगरा मेट्रो के लुक का भी अनावरण किया।

आगरा मेट्रो के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) और जनसंपर्क अधिकारी पंचानन मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिपो का निरीक्षण किया और आगरा मेट्रो के लुक का अनावरण किया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद उन्होंने पौधा रोपण अभियान में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री दोपहर बाद करीब 12:45 बजे डिपो परिसर से रवाना हो गए।’’

मेट्रो डिपो के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री भाजयुमो के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए।

भाषा रंजन सं रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers