दक्षिण सूडान में नौका पलटने से पांच बच्चों सहित 10 की मौत |

दक्षिण सूडान में नौका पलटने से पांच बच्चों सहित 10 की मौत

दक्षिण सूडान में नौका पलटने से पांच बच्चों सहित 10 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : November 25, 2021/4:49 pm IST

जूबा (दक्षिण सूडान), 25 नवंबर (एपी) दक्षिण सूडान में इस सप्ताह एक नौका के अपर नील प्रांत में व्हाइट नील नदी में पलट जाने से उसमें सवार पांच बच्चों सहित कम से कम 10 व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।

प्रांत के सूचना मंत्री ल्यूक सदल्ला ने बताया कि नौका सोमवार को तब पलट गई जब यह मलाकल जा रही थी। उन्होंने बताया कि नौका में 28 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि नौका पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

सदल्ला ने बताया इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पांच बच्चे भाई-बहन थे।

मध्य अफ्रीका के कुछ हिस्सों में जलमार्गों में नौकाओं में क्षमता से अधिक लोग सवार होते हैं जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं असामान्य नहीं हैं।

एपी अमित उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers