एकजुट पाकिस्तान ‘नकारात्मक ताकतों' को हरा सकता है : सेना प्रमुख मुनीर |

एकजुट पाकिस्तान ‘नकारात्मक ताकतों’ को हरा सकता है : सेना प्रमुख मुनीर

एकजुट पाकिस्तान ‘नकारात्मक ताकतों' को हरा सकता है : सेना प्रमुख मुनीर

:   Modified Date:  April 26, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : April 26, 2024/9:29 pm IST

इस्लामाबाद, 26 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने शुक्रवार को कहा कि नकारात्मक प्रचार और सोशल मीडिया पर आलोचना देश को विकास और समृद्धि की ओर बढ़ने से नहीं रोक सकते तथा ‘‘एकजुट पाकिस्तान नकारात्मक ताकतों’ को हरा सकता है।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार जनरल मुनीर ने कहा कि सशस्त्र बल देश के समर्थन से, पाकिस्तान के विकास और समृद्धि में बाधा डालने वाली सभी शत्रु ताकतों को हरा देंगे। वह ‘‘ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव’’ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘आइए, हम सब मिलकर नकारात्मक ताकतों को खारिज करें और विकास और स्थिरता की राह में पाकिस्तान की यात्रा पर ध्यान केंद्रित करें।’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी एकजुट टीम पाकिस्तान हैं – इंशाअल्लाह (प्रभु की इच्छा), लोगों के सहयोग और समर्थन से, पाकिस्तान की विकास यात्रा को बाधित करने वालों के सभी प्रयास विफल हो जाएंगे।’

जनरल मुनीर ने आर्थिक चुनौतियों पर काबू पाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि आर्थिक स्थिरता के बिना पूर्ण आजादी संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “आज के युग में, आर्थिक स्थिरता के बिना पूर्ण आजादी संभव नहीं है।”

उन्होंने आगाह किया कि समृद्धि और विकास की दिशा में देश की यात्रा में “कोई अस्थिरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’

भाषा अविनाश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers