यू्क्रेन में युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की की सीरिज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ की बढ़ी लोकप्रियता |

यू्क्रेन में युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की की सीरिज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ की बढ़ी लोकप्रियता

यू्क्रेन में युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की की सीरिज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ की बढ़ी लोकप्रियता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 3, 2022/10:45 am IST

लंदन, तीन मार्च (एपी) रूस के यूक्रेन पर हमले करने और इस हमले का डट का मुकाबला करने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की देश का ताकतवर चेहरा बनकर सामने आए हैं, इस बीच लोगों को उनकी कॉमेडी सीरिज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ की भी याद आई और कई देश इस सीरीज के अधिकार खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

पूर्व अभिनेता एवं कॉमेडियन जेलेंस्की की यह सीरिज 2015 में आई थी। इसमें जेलेंस्की ने एक अध्यापक वसीली पेत्रोविच गोलोबोरोडकोस का किरदार निभाया था, जो यूक्रेन के भ्रष्टाचार की निंदा करने वाले एक छात्र के वीडियो के वायरल होने के बाद अप्रत्याशित रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने जाते हैं।

इस सीरिज को दिखाने के अधिकार ‘इको राइट्स’ ने खरीदे थे। वहीं, इसका निर्माण ज़ेलेंस्की की कम्पनी ‘स्टूडियो क्वार्टेल 95’ ने किया था।

कम्पनी के प्रबंधक साझेदार निकोला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सीरिज के प्रति लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह काफी पुराना शो है, लेकिन हां मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, इसको लेकर रुचि बेहद बढ़ गई है।’’

‘चैनल 4’ ने घोषणा की है कि ब्रिटेन में उसके पास कॉमेडी सीरिज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ के अधिकार हैं और वह हर सप्ताह रविवार को उसका एक एपिसोड प्रसारित करने की योजना बना रहा है।

‘इको राइट्स’ के पश्चिम एशिया में एमबीसी, रोमानिया में ग्रीस के एएनटी-1 और प्रो टीवी के साथ-साथा बुल्गारिया, मोल्दोवा, एस्टोनिया, फ्रांस, फिनलैंड और जॉर्जिया में प्रसारकों के साथ समझौते करने की खबर भी है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका में यदि किसी के पास प्रसारण के अधिकार हैं, तो किसके पास हैं।

निकोला ने कहा, ‘‘ लोग हैरान हो जाते हैं कि एक कॉमेडियन, नेता हो सकता है, लेकिन वह हैं।’’

एपी निहारिका शोभना

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)