Bus full of passengers collides with tanker and shatters, 21 people lost their lives

Road Accident: टैंकर से टकरा कर चकनाचूर हुई यात्रियों से भरी बस, हादसे में चली गई 21 लोगों की जान, 38 की हालत गंभीर

Bus full of passengers collides with tanker and shatters, 21 people lost their lives

Edited By :   Modified Date:  March 17, 2024 / 07:53 PM IST, Published Date : March 17, 2024/2:22 pm IST

इस्लामाबाद: दक्षिणी अफगानिस्तान में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। प्रांतीय यातायात विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। हेलमंद में विभाग की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना रविवार सुबह दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों के बीच मुख्य राजमार्ग पर हेलमंद प्रांत के गेराश्क जिले में हुई।

Read More : Yashika Aannad Hot Photos: एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं दिलकश तस्वीरें, हॉटनेस देख फैंस हुए दीवाने…

हेलमंद में एक यातायात अधिकारी कादरतुल्ला ने कहा कि एक मोटरसाइकिल सवार अपने वाहन समेत एक यात्री बस से टकरा गया। इसके बाद बस सड़क के विपरीत दिशा में एक ईंधन टैंकर से टकरा गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है।

Read More : Gwalior News : एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, पिता और बेटे की मौत, परिवार में पसरा मातम 

हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एज़ातुल्ला हक्कानी ने कहा कि 38 घायल लोगों में से 11 को गंभीर चोटों के कारण अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।सड़कों की खराब स्थिति और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं।

 

 
Flowers