ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को टीका लगवा चुके यात्रियों के लिए सीमाएं खोलेगा |

ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को टीका लगवा चुके यात्रियों के लिए सीमाएं खोलेगा

ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी को टीका लगवा चुके यात्रियों के लिए सीमाएं खोलेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 7, 2022/1:25 pm IST

कैनबरा, सात फरवरी (एपी) ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस महामारी प्रतिबंधों में और ढील देते हुए 21 फरवरी से टीकाकरण पूर्ण करा चुके सभी पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोलने का सोमवार को फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2020 में अपने नागरिकों और स्थायी निवासियों पर कोविड-19 को घर लाने से रोकने के लिए दुनिया के कुछ सबसे कठिन यात्रा प्रतिबंध लगाए।

जब ऑस्ट्रेलियाई आबादी के बीच बढ़ती टीकाकरण दर को देखते हुए नवंबर में सीमा प्रतिबंधों में ढील दी गई, तो अंतरराष्ट्रीय छात्रों और कुशल कामगारों को ऑस्ट्रेलिया में वापसी के लिए पर्यटकों पर प्राथमिकता दी गई।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उनके वरिष्ठ मंत्री सोमवार को इस बात पर सहमत थे कि 21 फरवरी से टीकाकरण पूरा करवा चुके सभी वीजा धारकों के लिये सीमा खोली जाएगी।

मॉरिसन ने कहा कि आगंतुकों के पास टीकाकरण का प्रमाण होना चाहिए। उन्होंने सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा निर्वासित किए जाने का उल्लेख किया क्योंकि उन्हें कोरोनावायरस का टीका नहीं लगाया गया था।

मॉरिसन ने कहा, “मुझे लगता है कि साल की शुरुआत में हुई घटनाओं से सभी को बेहद स्पष्ट संदेश पहुंचना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिये क्या जरूरी है।”

एपी

प्रशांत शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)