साउथ डकोटा वायुसेना अड्डे पर बी1 विमान दुर्घटनाग्रस्त |

साउथ डकोटा वायुसेना अड्डे पर बी1 विमान दुर्घटनाग्रस्त

साउथ डकोटा वायुसेना अड्डे पर बी1 विमान दुर्घटनाग्रस्त

:   Modified Date:  January 5, 2024 / 11:29 AM IST, Published Date : January 5, 2024/11:29 am IST

वाशिंगटन, पांच जनवरी (एपी) साउथ डकोटा के एल्सवर्थ वायु सेना अड्डे का एक बी-1 लांसर बमवर्षक विमान बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चालक दल के सभी चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वायु सेना ने यह जानकारी दी।

एल्सवर्थ में 28वें बॉम्ब विंग ने एक बयान में बताया कि बी-1 आज (बृहस्पतिवार) शाम लगभग पांच बजकर 50 मिनट पर वायु सेना अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय यह एक प्रशिक्षण मिशन पर था। विमान में चार लोग सवार थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हवाई क्षेत्र की स्थितियों को रिकॉर्ड करने वाले स्वचालित मौसम रिपोर्टिंग उपकरण के अनुसार, दुर्घटना के समय शून्य तापमान और बादल छाए रहने की वजह से अड्डे पर दृश्यता काफी कम थी।

बी-1 एक सुपरसोनिक बमवर्षक विमान है, जिसे 1980 के दशक में पहली बार सेवा में शामिल किया गया था। इसका उपयोग एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियानों में हवाई सहायता मिशन के दौरान किया गया था। इसमें परमाणु हथियारों को लाने-ले जाने की अनुमति नहीं होती।

एपी जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)