ब्रिटेन की महारानी ने स्थायी आवास के तौर पर बकिंघम पैलेस के बजाय विंडसर कैसल को चुना |

ब्रिटेन की महारानी ने स्थायी आवास के तौर पर बकिंघम पैलेस के बजाय विंडसर कैसल को चुना

ब्रिटेन की महारानी ने स्थायी आवास के तौर पर बकिंघम पैलेस के बजाय विंडसर कैसल को चुना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : March 6, 2022/8:30 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, छह मार्च (भाषा) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने स्थायी आवास के तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस के बजाय बर्कशायर स्थित विंडसर कैसल को चुना है। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।

महारानी वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के बाद विंडसर कैसल में पृथक-वास के लिए जाने के बाद से वहीं रह रही हैं। जबकि, वह पहले सप्ताहांत में ही कैसल जाती थीं।

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब महारानी ने मध्य लंदन स्थित बकिंघम पैलेस की जगह विंडसर कैसल को अपने स्थायी आवास एवं मुख्य कार्यालय आवास के तौर पर तवज्जो दी है। महारानी ने अपने 70 वर्ष के शाही कार्यकाल का अधिकतर समय बकिंघम पैलेस में ही बिताया है।

बकिंघम पैलेस वर्ष 1837 से ही ब्रिटिश शाही घराने का आधिकारिक आवास रहा है।

अखबार ने शाही घराने के एक सूत्र के हवाले से कहा कि हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद महारानी भविष्य की अपनी जिम्मेदारियां विंडसर कैसल से ही निभाएंगी ताकि वह अधिक यात्रा करने से बच सकें।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)