ओडब्ल्यूपी धारकों के परिजनों को काम करने की अनुमति देगा कनाडा |

ओडब्ल्यूपी धारकों के परिजनों को काम करने की अनुमति देगा कनाडा

ओडब्ल्यूपी धारकों के परिजनों को काम करने की अनुमति देगा कनाडा

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 10:00 PM IST, Published Date : December 3, 2022/10:00 pm IST

टोरंटो, तीन दिसंबर (भाषा) कनाडा में हजारों भारतीय और अन्य विदेशी पेशेवरों को लाभ पहुंचाने वाले कदम के तहत अगले साल से ‘ओपन वर्क परमिट’ (ओडब्ल्यूपी) धारकों के परिजनों को यहां काम करने की अनुमति प्रदान की जाएगी ताकि कामगारों की कमी को दूर किया जा सके।

ओडब्ल्यूपी में विदेशी नागरिकों को किसी नियोक्ता के लिए कनाडा में काम करने की अनुमति होती है।

आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री सीन फ्रेजर ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनका विभाग अस्थायी विदेशी कर्मियों के परिजनों को कामकाजी परमिट दे रहा है।

फ्रेजर ने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा परिवार के सदस्यों के लिए वर्क परमिट का विस्तार कर रहा है! 2023 से मूल आवेदक के पति/पत्नी और बच्चे कनाडा में काम करने के पात्र होंगे।’’

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers