कनाडा में प्रथम सिख पुलिस अधिकारी ब्रिटिश कोलंबिया में एक एजेंसी के अध्यक्ष नियुक्त |

कनाडा में प्रथम सिख पुलिस अधिकारी ब्रिटिश कोलंबिया में एक एजेंसी के अध्यक्ष नियुक्त

कनाडा में प्रथम सिख पुलिस अधिकारी ब्रिटिश कोलंबिया में एक एजेंसी के अध्यक्ष नियुक्त

:   Modified Date:  July 3, 2023 / 06:01 PM IST, Published Date : July 3, 2023/6:01 pm IST

टोरंटो, तीन जुलाई (भाषा) कनिष्क एअर इंडिया आतंकी हमले की जांच टीम का हिस्सा रहे सेवानिवृत्त कनाडाई सिख पुलिस अधिकारी बलतेज सिंह ढिल्लों उस एजेंसी के प्रथम दक्षिण एशियाई अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं जो ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर कार्यस्थलों को बढ़ावा देती है।

ढिल्लों, वर्दी के एक हिस्से के रूप में पगड़ी पहनने वाले देश के प्रथम रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) अधिकारी हैं।

ब्रिटिश कोलंबिया सरकार ने घोषणा की है कि उन्हें तीन साल के कार्यकाल के लिए वर्कसेफबीसी बोर्ड के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो 30 जून से प्रभावी होगा।

वर्कसेफबीसी एक प्रांतीय एजेंसी है जो पूरे ब्रिटिश कोलंबिया में सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर कार्यस्थलों को बढ़ावा देती है। ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा का एक प्रांत है।

ढिल्लों 2017 से इसके निदेशक मंडल के सदस्य हैं।

शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सामुदायिक सेवा के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय गोल्डन एंड डायमंड जुबली मेडल से सम्मानित किये गये सेवानिवृत्त अधिकारी ने ‘‘वर्दी के हिस्से के रूप में पगड़ी पहने वाले प्रथम आरसीएमपी के रूप में इतिहास रचा।’’

वह 1985 के कनिष्क एअर इंडिया बम हमले की जांच करने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि 23 जून 1985 को टोरंटो से लंदन जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गये थे।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)