चीन में धीमा पड़ता दिख रहा कोविड-19 का प्रकोप |

चीन में धीमा पड़ता दिख रहा कोविड-19 का प्रकोप

चीन में धीमा पड़ता दिख रहा कोविड-19 का प्रकोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 16, 2021/9:39 pm IST

बीजिंग, 16 अगस्त (एपी) चीन में कोविड-19 महामारी का सबसे व्यापक प्रकोप अब धीमा पड़ता हुआ प्रतीत हो रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को कहा कि बीते 24 घंटे में स्थानीय संक्रमण के 13 मामले सामने आए जबकि एक सप्ताह पहले रोजाना ऐसे 100 मामले सामने आ रहे थे। संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार छठे दिन गिरावट देखी गई है।

ऐसा प्रतीत होता है कि हाल में डेल्टा वेरिएंट के चलते संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही थी। 18 प्रांतों के 48 शहरों में स्थानीय संक्रमण के लगभग 1,300 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य आयोग के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम निरीक्षक ही किंगुआ ने कहा कि अधिकतर शहरों में अब मामलों में कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापक राष्ट्रीय महामारी का खतरा अपेक्षाकृत कम हो गया है।

एपी जोहेब उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers