चीन के राष्ट्रपति ने विनाशकारी बाढ़ के प्रभावों से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया |

चीन के राष्ट्रपति ने विनाशकारी बाढ़ के प्रभावों से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया

चीन के राष्ट्रपति ने विनाशकारी बाढ़ के प्रभावों से निपटने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया

:   Modified Date:  August 18, 2023 / 11:16 AM IST, Published Date : August 18, 2023/11:16 am IST

बीजिंग, 18 अगस्त (एपी) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस साल आई विनाशकारी बाढ़ के दुष्प्रभावों से शीघ्र निपटने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

चीन में बाढ़ के कारण अनेक लोगों की मौत हो गई। बीजिंग और इसके आसपास के इलाकों समेत विभिन्न हिस्सों में फसलों, घरों और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है।

सरकारी मीडिया के अनुसार कम से कम 90 नदियों में जलस्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर बह रहा हैं और 24 नदियां पहले से ही उफान पर हैं। साथ ही देश के उत्तर-पूर्व में बड़े हिस्से में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इनमें राजधानी बीजिंग के उत्तर में पड़ने वाला सोंगलियो बेसिन भी शामिल है, जहां लगभग 10 करोड़ लोग रहते हैं।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति चिनफिंग की अध्यक्षता में पोलितब्यूरो की स्थायी समिति की बैठक हुई, जिसके बारे में जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि बैठक में भाग लेने वालों ने संबंधित क्षेत्रों और विभागों को लोगों के जीवन तथा संपत्ति को प्राथमिकता देने और बाढ़ की रोकथाम व राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

चीन में जुलाई में आई बाढ़ में 142 लोगों की मौत हो गई थी। इस महीने भी बाढ़ के चलते दर्जनों लोगों की मौत हुई है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)