यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ने फाइजर की कोविड रोधी दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया |

यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ने फाइजर की कोविड रोधी दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया

यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ने फाइजर की कोविड रोधी दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : January 27, 2022/10:04 pm IST

एम्स्टर्डम, 27 जनवरी (एपी) यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था ‘द यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी’ (ईएमए) ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 के इलाज के लिए फाइजर द्वारा निर्मित दवा को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में इस्तेमाल की अनुमति दी जाए।

एजेंसी ने पहली बार कोविड के उपचार के लिए किसी दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया है। बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में एजेंसी ने कहा कि फाइजर की दवा ‘पैकस्लोवॉइड’ के इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दिखाने से कोविड से पीड़ित लोगों को मदद मिल सकती है और उन्हें गंभीर बीमारी होने से बचाया जा सकता है।

ईएमए की विशेषज्ञ समिति ने सुझाव दिया है कि इस दवा को उन वयस्कों को दिया जा सकता है जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है और गंभीर बीमारी होने का खतरा ज्यादा है।

एपी यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)