वैश्विक धनशोधन रोधी निगरानी संस्था ने संयुक्त अरब अमीरात को 'ग्रे सूची’ में डाला |

वैश्विक धनशोधन रोधी निगरानी संस्था ने संयुक्त अरब अमीरात को ‘ग्रे सूची’ में डाला

वैश्विक धनशोधन रोधी निगरानी संस्था ने संयुक्त अरब अमीरात को 'ग्रे सूची’ में डाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : March 5, 2022/7:26 pm IST

दुबई, पांच मार्च (एपी) वैश्विक धनशोधन रोधी निगरानी संस्था ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को इन चिंताओं को लेकर अपनी तथाकथित ‘ग्रे सूची’ में डाल दिया है कि यह देश अपराधियों और आतंकवादियों को यहां धन छिपाने से रोकने के लिये पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है।

पेरिस में स्थित वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) ने शुक्रवार रात यूएई को ग्रे सूची में डालने का निर्णय लिया। उसके अलावा, इस सूची में पश्चिम एशिया के ही तीन और देश जॉर्डन, सीरिया और यमन शामिल हैं।

वैश्विक अंतर-सरकारी संगठन एफएटीएफ ने एक ओर जहां यूएई की ”महत्वपूर्ण प्रगति” की प्रशंसा की है तो दूसरी ओर यह भी कहा है कि इस संबंध में और कार्य किये जाने की जरूरत है।

एफएटीएफ के इस फैसले से (यूएई को ग्रे सूची में डालने के) व्यापार के लिहाज से बेहतर मानी जाने वाले यूएई की छवि को धक्का लग सकता है। हालांकि यूएई के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है।

यूएई के एक वरिष्ठ राजनियक अनवर गरगश ने ट्विटर पर कहा कि उनके देश ने ”वित्तीय अपराधों से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।”

उन्होंने कहा, ”एक मुख्य व्यापारिक केंद्र होने के नाते हम इस वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए अपने भागीदारों के साथ रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए कटिबद्ध हैं।”

एपी

जोहेब सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)