हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त |

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त

:   Modified Date:  April 25, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : April 25, 2024/10:26 pm IST

पोर्ट ऑ प्रिंस, 25 अप्रैल (एपी) हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे कैरेबियाई देश में नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

हैती में लंबे समय से विभिन्न गिरोहों के बीच जारी हिंसा के कारण अनिश्चितता का दौर बना हुआ है। जनवरी से मार्च तक हिंसा में 2,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है अथवा घायल हुए हैं।

हेनरी ने 24 अप्रैल को लॉस एंजिल्स में हस्ताक्षरित एक पत्र में अपना इस्तीफा दिया। हेनरी के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को उनके इस्तीफे की घोषणा की। साथ ही यह भी बताया गया कि नए प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल चुनने के लिए एक परिषद का गठन किया गया है।

इस बीच हेनरी की शेष कैबिनेट ने अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय मामलों के मंत्री मिशेल पैट्रिक बोइसवर्ट को अंतरिम प्रधानमंत्री चुना है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हुआ है कि परिषद अंतरिम प्रधानमंत्री कब चुनेगी।

एपी रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)