‘शार्ली हेब्दो’ आतंकी हमला मामले में पेरिस में सुनवाई शुरू | Hearing begins in Paris in 'Charley Hebdo' terror attack case

‘शार्ली हेब्दो’ आतंकी हमला मामले में पेरिस में सुनवाई शुरू

‘शार्ली हेब्दो’ आतंकी हमला मामले में पेरिस में सुनवाई शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 2, 2020/2:20 pm IST

पेरिस, दो सितंबर (एपी) पेरिस में व्यंग्यात्मक पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ और कोशर सुपरमार्केट में 2015 में हुए हमलों से संबंधित मामले में बुधवार को 13 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ सुनवाई शुरू हुयी।

उन हमलों के बाद यूरोप में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

जनवरी 2015 में तीन दिनों तक चले हमलों के दौरान 17 लोगों और सभी तीन बंदूकधारियों की मौत हो गई थी। उसी साल बाद में इस्लामिक स्टेट के अन्य नेटवर्क ने फिर से पेरिस में आतंकवादी हमला किया जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई थी।

आतंकवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत में इन मुकदमों की सुनवाई हुयी। मामले में आरोपियों पर हथियार व कार खरीदने और साजोसामान की मदद करने जैसे आरोप हैं।

अधिकतर आरोपियों का कहना है कि उन्हें लगा कि वे किसी सामान्य अपराध की योजना बनाने में मदद कर रहे हैं। एकमात्र महिला आरोपी सहित तीन की गैरहाजिरी में सुनवाई हो रही है।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने आरटीएल रेडियो से कहा कि सुनवाई से यह स्थापित होगा कि दोनों हमलों का आपस में संबंध में था। उन्होंने कहा कि वह हमला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर और यहूदियों के खिलाफ था।

ओलांद उस समय फ्रांस के राष्ट्रपति थे।

बुधवार को सुनवाई कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुयी और मुख्य अदालत कक्ष और उसके आसपास कई पुलिस नाके बनाए गए थे।

पास की दुकानों में ‘शार्ली हेब्दो’ पत्रिका का नया अंक आ गया था जिसमें पैगंबर मोहम्मद का कार्टून फिर प्रकााशित हुआ है।

एपी

अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers