रक्षा प्रौद्योगिकी से संबंधित समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भारत और ब्रिटेन |

रक्षा प्रौद्योगिकी से संबंधित समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भारत और ब्रिटेन

रक्षा प्रौद्योगिकी से संबंधित समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भारत और ब्रिटेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 19, 2022/11:39 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 मई (भाषा) भारत और ब्रिटेन उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी और प्रणालियों के संयुक्त उत्पादन के लिए एक समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। इस बाबत ब्रिटिश संसद को सूचित किया गया है।

‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में लिखित सवाल के जवाब में ब्रिटेन के रक्षा खरीद मंत्री जेरेमी क्वीन ने पुष्टि की है की दोनों देशों की रक्षा अनुसंसाधन एजेंसियों के बीच समझौते पर सहमति को लेकर प्रक्रिया चल रही है।

इस तरह के समझौतों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संयुक्त अनुसंधान और सह-विकास कार्यक्रमों को शामिल करना और रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना है।

क्वीन ने इस हफ्ते के शुरू में संसद को दिए लिखित जवाब में कहा कि ब्रिटेन के रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला और भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers