ब्रिटेन में भारतीय मूल के भाइयों ने भोजन के साथ मुहैया कराई टीके की सुविधा |

ब्रिटेन में भारतीय मूल के भाइयों ने भोजन के साथ मुहैया कराई टीके की सुविधा

ब्रिटेन में भारतीय मूल के भाइयों ने भोजन के साथ मुहैया कराई टीके की सुविधा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : January 22, 2022/12:41 am IST

लंदन, 21 जनवरी (भाषा) भारतीय मूल के औषधि व्यवसायी दो भाइयों ने अपने रेस्तरां के व्यवसाय का इस्तेमाल कोविड-रोधी टीका देने के लिए किया है जिसके तहत उन्होंने लोगों को जागरूक करने के वास्ते दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड के केंट में ‘टीके के साथ कबाब’ सेवा की शुरुआत की है।

राव और राज चोपड़ा का ग्रेवसेंड में लोकप्रिय पंजाबी रेस्तरां है, जहां उन्होंने एक टीकाकरण केंद्र की स्थापना की है। पिछले साल चोपड़ा बंधुओं के पिता कोविड से बीमार पड़ गए थे जिसके बाद उन्होंने यह पहल की। वे उन हजारों लोगों में से हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) कार्यक्रम में स्वेच्छा से भाग लिया है। उन्हें उम्मीद है कि लोग भारतीय खाने का लुत्फ लेने के साथ ही टीका लगवाने के प्रति भी आकर्षित होंगे।

चोपड़ा बंधुओं ने शुक्रवार को कहा, “पिछले साल हमारे पिता कोविड से पीड़ित हो गए थे और इसके बाद उन्होंने हमसे कहा कि हम कुछ समय के लिए अपनी दवा की दुकान बंद कर दें और एनएचएस के टीकाकरण अभियान में भाग लें।”

भाषा यश सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)