भारतीय मूल के अग्रिम पंक्ति के कर्मी, कलाकार ब्रिटेन की नववर्ष सम्मान सूची में शामिल | Indian-origin frontline personnel, artists join Britain's New Year honours list

भारतीय मूल के अग्रिम पंक्ति के कर्मी, कलाकार ब्रिटेन की नववर्ष सम्मान सूची में शामिल

भारतीय मूल के अग्रिम पंक्ति के कर्मी, कलाकार ब्रिटेन की नववर्ष सम्मान सूची में शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : December 31, 2020/1:24 pm IST

लंदन, 31 दिसंबर (भाषा) भारतीय मूल के अग्रिम पंक्ति के कई कर्मियों, शिक्षाविदों, अभिनेताओं और संगीतकारों के नाम ब्रिटेन की वार्षिक नववर्ष सम्मान सूची में शामिल हैं।

बृहस्पतिवार को जारी की गई सूची में कुल 1,239 लोगों के नाम हैं।

इस सूची में जहां फॉर्मूला वन चैंपियन लेविस हैमिल्टन और ब्रिटिश अदाकारा शीला हैनकॉक का नाम है, वहीं ब्रिटिश भारतीय टेलीविजन एवं बॉलीवुड अदाकारा नीना वाडिया और सटन कॉलेज में प्रिंसिपल दीपानविता गांगुली के नाम भी शामिल हैं।

इस सम्मान सूची में स्थान बनाने वाले 14.2 प्रतिशत लोग अश्वेत, एशियाई या अल्पसंख्यक जातीय सामुदायिक पृष्ठभूमि से हैं।

सूची में पोर्ट्समाउथ हॉस्पिटल्स एनएचएस ट्रस्ट के प्रोफेसर पार्थ सारथी कर के साथ ही कारोबारी लॉर्ड दलजीत राणा का नाम भी शामिल है।

इन लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने की वजह से सम्मान के लिए चुना गया है।

सूची में वेस्ट मिडलैंड्स निवासी संगीतकार स्टीवन कपूर का नाम भी शामिल है।

इनके अलावा अन्य कई लोगों को भी वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान के लिए इन लोगों की प्रशंसा की है।

भाषा

नेत्रपाल अनूप

अनूप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)