ड्रोन हमले के बाद इराक ने ईरानी राजदूत को तलब किया |

ड्रोन हमले के बाद इराक ने ईरानी राजदूत को तलब किया

ड्रोन हमले के बाद इराक ने ईरानी राजदूत को तलब किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 29, 2022/7:38 pm IST

बगदाद, 29 सितंबर (एपी) ड्रोन हमले के बाद इराक ने राजनयिक तौर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए बृहस्पतिवार को ईरानी राजदूत को तलब किया। इराकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

ईरान ने उत्तरी इराक स्थित विरोधी ईरानी-कुर्दिश गुट के ठिकानों पर बुधवार को ड्रोन हमले किए थे, जिनमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हुए थे।

ये हमले ऐसे समय किए गए हैं, जब ईरान में 22 वर्षीय ईरानी कुर्दिश महिला की धर्माचार पुलिस की हिरासत में मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

ईरान द्वारा बुधवार तड़के इर्बिल से 60 किलोमीटर पूर्व कोया में डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान (केडीपीआई) को निशाना बनाकर हमले किए गए थे। केडीपीआई वाम सशस्त्र विरोधी गुट है, जो ईरान में प्रतिबंधित है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मारे गए लोगों में आम नागरिक भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि इराकी सरकार ने इस अपराध की निंदा की, जो इराक की संप्रभुता पर ईरानी बलों के हमले के समान है।

एपी शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers