इजराइल ने बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की मंजूरी |

इजराइल ने बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की मंजूरी

इजराइल ने बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : November 15, 2021/9:34 am IST

यरूशलम, 15 नवंबर (एपी) इजराइल ने पांच से 11 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने की रविवार को मंजूरी दे दी।

अमेरिकी अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में इसी आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाने की मंजूरी दी थी। इसी पृष्ठभूमि में इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह फैसला लिया।

इजराइल, अपनी वयस्क और किशोरवय आबादी के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले दुनिया के पहले देशों में से एक था। उसने इन गर्मियों में टीके की अतिरिक्त खुराक देने का एक व्यापक अभियान भी चलाया था और ऐसा करने वाला भी वह पहला देश था।

विशेषज्ञों का कहना है कि इजराइल के त्वरित टीकाकरण प्रयासों के कारण ही कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सका और इसके डेल्टा स्वरूप के प्रकोप को भी काबू में किया जा सका।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. नाचमैन ऐश ने बच्चों को फाइजर/बायोएनटेक का टीका लगाने की विशेषज्ञ सलाहकारों की अनुशंसा स्वीकार कर ली है। इसमें कहा गया कि अधिकतर सलाहकारों का यह मानना है कि टीके के लाभ इसके जोखिम के मुकाबले कहीं अधिक हैं।

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान शुरू करने की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

एपी

मानसी नेहा

नेहा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers