इटली ने जासूसी के आरोप में रूसी दूतावास के दो अधिकारियों को निष्कासित करने का आदेश दिया | Italy orders expulsion of two Russian embassy officials on espionage charges

इटली ने जासूसी के आरोप में रूसी दूतावास के दो अधिकारियों को निष्कासित करने का आदेश दिया

इटली ने जासूसी के आरोप में रूसी दूतावास के दो अधिकारियों को निष्कासित करने का आदेश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : March 31, 2021/12:40 pm IST

रोम, 31 मार्च (एपी) इटली ने जासूसी के आरोप में रूसी दूतावास के दो अधिकारियों को निष्कासित करने और इतालवी नौसेना के कैप्टन को गिरफ्तार करने का बुधवार को आदेश दिया।

पुलिस ने मंगलवार रात रोम के बाहरी इलाके में कथित रूप से पैसे के बदले गोपनीय जानकारी एक रूसी अधिकारी को देते समय इतालवी कैप्टन को पकड़ लिया था, जिसके बाद यह आदेश दिया गया।

इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने रूसी राजदूत सर्गेई राजोव को तलब कर इस ”गंभीर मामले” पर विरोध प्रकट किया।

इटली की कैरेबिनियेरी अर्धसैनिक पुलिस ने एक बयान में कहा कि इतालवी नौसेना के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ पाया गया व्यक्ति रूसी सशस्त्र बलों का एक सदस्य है और इटली में रूसी दूतावास में तैनात है। उसे हिरासत में ले लिया गया, लेकिन राजनयिक का दर्जा प्राप्त होने के चलते उसे तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया।

इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माइयो ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उसे और इस मामले में कथित रूप से शामिल एक अन्य रूसी अधिकारी को निष्कासित करने का आदेश दिया गया है।

एपी जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)