नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, सहयोगी दलों ने सत्ता साझेदारी समझौता किया |

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, सहयोगी दलों ने सत्ता साझेदारी समझौता किया

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, सहयोगी दलों ने सत्ता साझेदारी समझौता किया

:   Modified Date:  March 5, 2024 / 10:30 PM IST, Published Date : March 5, 2024/10:30 pm IST

काठमांडू, पांच मार्च (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ और उनके सहयोगी दलों ने सत्ता साझेदारी के लिए मंगलवार को एक समझौता किया।

समझौते में, प्रधानमंत्री के पद को साझा करना, नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन समाप्त करने संबंधी प्रचंड के नाटकीय कदम के बाद देश में वामपंथी गठबंधन को पुनर्जीवित करना शामिल है।

प्रचंड ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाली नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के साथ एक नया गठबंधन बनाया, जिसके बाद तीन मंत्रियों ने पद की शपथ ली।

काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार, माओइस्ट सेंटर, यूएमएल, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और जनता समाजवादी पार्टी (एसपी) के शीर्ष नेताओं की एक बैठक में ओली, आरएसपी अध्यक्ष रबी लामिछाने और एसपी प्रमुख उपेन्द्र यादव के साथ प्रचंड द्वारा हस्ताक्षरित आठ सूत्री समझौते पर सहमति बनी।

खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री का पद प्रचंड और ओली बारी-बारी से संभालेंगे।

सीपीएन-यूएमएल के केंद्रीय सदस्य बिष्णु रिजाल ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा सुभाष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)