कैमरून की राजधानी में नाइटक्लब में आग लगने से 17 लोगों की मौत |

कैमरून की राजधानी में नाइटक्लब में आग लगने से 17 लोगों की मौत

कैमरून की राजधानी में नाइटक्लब में आग लगने से 17 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : January 23, 2022/11:02 pm IST

याउंदे, 23 जनवरी (एपी) कैमरून की राजधानी याउंदे में एक लोकप्रिय नाइटक्लब में आग लग गई, जिससे विस्फोट होने के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह त्रासदी ऐसे समय हुई है जब देश महीनेभर चलने वाले ‘अफ्रीकन फुटबॉल कप ऑफ नेशंस टूर्नामेंट’ की मेजबानी कर रहा है, जिसमें महाद्वीप के हजारों फुटबॉल खिलाड़ी, प्रशंसक और अधिकारी भाग ले रहे हैं। सरकार के प्रवक्ता रेने एम्मानुएल सादी ने कहा, “मृतकों और घायलों के नाम और राष्ट्रीयता की जानकारी के लिए अभी जांच चल रही है।”

अधिकारियों ने कहा कि आग राजधानी के पड़ोस में स्थित बैस्तोस के नाइटक्लब में शुरू हुई और उस स्थान तक पहुंच गई जहां रसोई गैस रखी थी।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घायलों को याउंदे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने एक बयान में सांत्वना प्रकट की और खिलाड़ियों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

एपी यश सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers