तुर्क मुसलमानों ने स्वीडन में पवित्र पुस्तक को जलाने का विरोध किया |

तुर्क मुसलमानों ने स्वीडन में पवित्र पुस्तक को जलाने का विरोध किया

तुर्क मुसलमानों ने स्वीडन में पवित्र पुस्तक को जलाने का विरोध किया

:   Modified Date:  January 22, 2023 / 09:11 PM IST, Published Date : January 22, 2023/9:11 pm IST

(तस्वीर के साथ)

इस्तांबुल, 22 जनवरी (एपी)इस्लाम में पवित्र मानी जाने वाली किताब को स्वीडन में जलाने के खिलाफ तुर्किये में रविवार को लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन हुआ।

करीब 250 लोग इस्तांबुल स्थित स्वीडिश महा वाणिज्यदूतावास के समक्ष एकत्र हुए और उन्होंने विरोध स्वरूप डेनमार्क के इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता रासमुस पलदुन की तस्वीर जलाई। पलदुन ने शनिवार को स्टॉकहोल्म में तुर्किये के दूतावास के सामने इस्लाम की पवित्र किताब को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया था जिसके बाद रात में तुर्किये के इस्तांबुल और अंकारा शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

इस्तांबुल में रविवार को प्रदर्शन करने वाले हाथ में हरे रंग के झंडे लिए हुए थे और उनके हाथों में बैनर था जिसमें लिखा था‘‘हम स्वीडन की सरकार समर्थित इस्लामोफोबिया की निंदा करते हैं।’’

गौरतलब है कि तुर्किये के अधिकारियों ने स्टॉकहोल्म में इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता को प्रदर्शन की अनुमति देने के फैसले को लेकर स्वीडन की निंदा की थी लेकिन राष्ट्रपति रसेप तैय्यब एर्दोआन ने अपने सप्ताहांत भाषण में इस पूरे प्रकरण पर कोई टिप्पणी नहीं की।

एपी धीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)