पाकिस्तान के एनएसए ने संवेदनशील प्रौद्योगिकी संभालने की भारत की क्षमता पर सवाल उठाया |

पाकिस्तान के एनएसए ने संवेदनशील प्रौद्योगिकी संभालने की भारत की क्षमता पर सवाल उठाया

पाकिस्तान के एनएसए ने संवेदनशील प्रौद्योगिकी संभालने की भारत की क्षमता पर सवाल उठाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 12, 2022/12:51 am IST

इस्लामाबाद, 11 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसूफ ने संवेदनशील प्रौद्योगिकियां संभालने की भारत की क्षमता पर शुक्रवार को सवाल उठाया और दुर्घटनावश चली एक मिसाइल के पाकिस्तान में गलती से गिरने की घटना की जांच की मांग की।

भारत ने शुक्रवार को कहा कि दो दिन पहले पाकिस्तान में गिरी मिसाइल तकनीकी खराबी के कारण नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश चल गई थी।

यूसुफ ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को घटना की जानकारी देने की भी जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कहा, ‘‘इससे ऐसी संवेदनशील प्रैाद्योगिकियां संभालने की भारत की क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।’’

उन्होंने कहा कि मिसाइल अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान के रास्ते के करीब से गुजरी थी और नागरिकों की सुरक्षा को खतरा था। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की लापरवाही और अक्षमता भारतीय हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और रक्षा पर सवाल खड़े करती है।’’

यूसुफ ने भारत में यूरेनियम चोरी की कई घटनाओं की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि ‘‘हालिया दिनों में यूरेनियम की तस्करी के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers